बरेली । सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक पढ़ा लिखा लड़का ऑनलाइन गर्ल फ्रेंड के चक्कर मे हत्यारा बन गया । बरेली पुलिस ने जो खुलासा किया तो सब भौचक्के रह गए। युवक को लड़की ने बताया था कि उसके मा बाप ने उसका रिश्ता किसी लडके से तय कर दिया है। बस यही सुनकर उसने लड़की को अपने साथ भगाकर ले जाने का फैसला किया । रुपये पैसे उसके पास थे नहीं फिर ने उसने एक फैक्ट्री में चोरी करने का फैसला किया । लड़के ने चोरी करने के लिए पहले रैकी की उसके बाद चोरी करने के लिए वह फैक्ट्री में पहुंचा ।
Advertisement
युवक ने 10 जनवरी को फैक्ट्री में रखे 55 हजार रुपये चुरा भी लिए लेकिन इस बीच चौकीदार केशव प्रसाद पंत कमरे में आ गया और चौकीदार केशव ने युवक को पहचान लिया । फिर होना क्या था , युवक ने चोरी से बचने के लिए युवक की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।पुलिस के मुताबिक 14 जनवरी को फैक्ट्री मालिक विनीत कुमार सक्सेना ने अपने फैक्ट्री में चोरी की शिकायत सीबीगंज थाने पर की थी ।

इसके बाद जब मामले की जांच चल रही थी तभी सीसीटीवी देखे जा रहे थे इसी दौरान पता चला कि 10 जनवरी को एक युवक फैक्ट्री परिसर के आसपास देखा गया था उसका हुलिया मीरगंज थाना क्षेत्र के फैक्ट्री ठेकेदार के बेटे आशुतोश की तरह है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आशुतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया । आरोपी के पास से चौकीदार केशव प्रसाद की हत्या में इस्तेमाल किये गए आलाकत्ल मफलर के साथ 21 हजार रुपये ,एक कंबल ,एक सादा थैला ,3 पासबुक ,एक वोटर आदि के एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया हत्यारोपी वर्तमान में पॉलीटेक्निक का मेधावी छात्र है। उसने चोरी की रकम से एक मोटरसाइकिल भी खरीदी थी । उसे गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 26