सत्यपाल सिंह सेवा धाम ट्रस्ट के सहयोग से कैंसर सेनानियो को सम्मानित को किया गया सम्मानित

SHARE:

बरेली :  मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में डॉ. रितु भुटानी ग्लेन कैंसर सेंटर एंवमल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप यादव कैंसर सेनानियों से मिले एवं उनसे बातचीत की I पूरी प्रक्रिया में  सबने कैंसर पीड़ितो को पीड़ित न कहकर सेनानी घोषित किया। इस समारोह में प्रदीय यादव के साथ के० पी० राठौर ने अपने विचारो से कैंसर सेनानियो को प्रोत्साहित किया एवं डॉ. रितु भुटानी को धन्यवाद किया कि कैंसर क्षेत्र में उन्होंने अपना बरेली क्षेत्र में बहुत योगदान दिया। नए स्लोगन के साथ कैसर सेनानियों का मनोबल बढ़ाया ।

 

 

मिलकर लेंड़ेंगे साथ लड़ेंगे ,कैंसर से हर बार लड़ेंगे

श्री सत्यपाल सिंह सेवा धाम ट्रस्ट देश के हर राज्य एवं क्षेत्र में कैंसर रोगियों बृद्धा आश्रम कुष्ठरोगियो आदि सभी के साथ हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेगा।कैसर सेनानियों से वार्तालाप किया एवं उनको शॉल उड़ाकर उन सबको कुछ आवश्यक सामग्री देकर उनका प्रोत्साहन बढ़‌ाया I सम्मान पाने वालों में  प्रतिभा अन्जुम, शाजमा वेगम, विजय कुमार मशरूफ उल्हा खाँ, सुष्मा सक्सेना, उर्मिला, राजीव जौहरी, गोपाल, अफसार, नेहा माथुर, हरीश, तौफीक, नूरजहां, मीना देवी एवं भगवान देवी आदि  रही।वहीं ग्लेन कैंसर सेन्टर में मौजूद सभी लोगो एवं श्री सत्यपाल सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीय यादव ने सभी मरीजों  के जल्द ठीक होने की कामना की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!