बरेली में कुछ खुराफातियों ने मदरसे के छात्रों के साथ धक्कामुक्की की । इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी

नासमझ युवकों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

SHARE:

बरेली : शहर की फिजा ख़राब करने में जुटे नासमझ युवकों नें माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया मदरसों के छात्रों के साथ सड़क पर दूसरे समुदाय के युवकों ने धक्का -मुक्की की। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस संबंध में जमात रजा ए मुस्तफा का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली में थाना प्रभारी से मिलकर इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं। वहीं पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है।

Advertisement

 

थाना कोतवाली क्षेत्र के झगड़े वाली मठिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो पर 31 दिसंबर अंकित कर रक्त चरित्र का फिल्मी गीत आंधी है यह जलजला है पूरे ज़ोर पर चला है किस में दम है कौन लड़ा है वायरल हो रहा। जिसमें कुछ मुस्लिम छात्र मदरसे से सड़क की ओर निकले हैं। उनको दूसरे समुदाय के युवकों ने घेरकर उनके साथ धक्का मुक्की की। वायरल वीडियो को लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के निर्देश पर मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नें कोतवाली पहुंचकर इस पर शिकायत दर्ज कराकर वीडियो में मौजूद युवकों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

 

शिकायत करने वालों में मोहम्मद कमर रज़ा,अमीर रज़ा बिलाल, सैयद इकरार अली, घोसी राकी उद्दीन रिजवी, अदनान रजा वसीम रज़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!