बाबा साहब हमारे भगवान – श्याम लाल पाल

SHARE:

बरेली ।  पीडीए पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा  जननायक अखिलेश यादव  की पीडीए समाज में बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी परेशान ही गई है ।  पीडीए को सबसे पहले साहू जी महाराज को  1902 में  लगा की  दलित पिछड़ो को समाज में उचित स्थान नहीं मिला तो उन्होंने सबसे आरक्षण की वकालत की । उन्होंने  अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि  बाबा साहब भीमराव हमारे भगवान ही है।  उन्होंने  हमे फेम और  सम्मान दिलाया ,वोट का अधिकार दिलाया हमे शिक्षा का अधिकार दिलाया।

 

 

पूर्व मंत्री  अताऊर रहमान ने कहा के अमित शाह  हिंदू मुसलमान की राजनीति करते  है ।  मुसलमान इनको वोट नहीं देते हैं लेकिन हिंदू भाइयों ने  इन्हें वोट दिया।  इनसे ये पूछो की मूसलमान को आटा तेल क्यों  महँगा देते हो हिंदू भाई को सस्ता दो । हिंदू भाइयों को पेट्रोल सस्ता दो तब जाने कि हिंदू के  हितेषी है।

 

 

पीडीए कार्यक्रम में पहुंचे सपा के कई वरिष्ठ नेता

डॉ राजपाल कश्यप ने कहा के ये लोग परिवार में झगड़ा कराने वाले लोग है जिनका परिवार नहीं होता वो लोग परिवार का मतलब नहीं जानते । सरकार बनने से पहले उनने कहा था के हम  गैस सिलेंडर फ्री देंगे । किसान की आय दोगुनी करेंगे ।न सिलेंडर फ्री दिया न आय दो गुणी हुई और उल्टा किसानों की खड़ी फसल योगी जी के सांड उजड़ देते हैं ।

 

इसलिए अब पीडीए के लोग एक साथ आकर 2027 में सपा सरकार बना कर इन्हें इसका जवाब देंगे । पीडीए पंचायत सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने की और संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया । आयोजक अखिलेश पटेल थे
प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा,महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती जूही सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सभा नेहा यादव,पूर्व विधायक इस्लाम साबिर,पूर्व विधायक सुल्तान बेग,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह,प्रो जाहिद खान,अखिलेश पटेल, घनश्याम पटेल,जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव,तारिक लिटिल,अरविंद यादव,शुभलेश यादव,अगम मौर्य,डॉ जीराज यादव,सूरज यादव,दीपक शर्मा,राजेश मौर्य,सुरेंद्र सोनकर,मोहित भारद्वाज, भुवनेश यादव,अविनाश मिश्रा,विक्रांत पाल सचिन आनंद,शेर सिंह गंगवार,डॉ मुस्ताक अहमद द्रोण कश्यप,संजीव कश्यप,रेहान,नाजिम आदि लोग उपस्थित रहे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!