ई रिक्शा चोरी के शक में दो पड़ोसी आपस मे भिड़े , एक ने दूसरे के मारी गोली

SHARE:

बरेली । किला थाना क्षेत्र में चोरी हुए ई रिक्शा चोरी के मामले में दो पड़ोसी में आपस में भिड़ गए , जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के गोली मार दी, पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल का इलाज चल रहा हैं । आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने उनका ई रिक्शा चुरा लिया ।जिसे इज़्ज़तनगर पुलिस ने लगभग 15 दिन के बाद जंगल से बरामद किया था।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तौफीक पुत्र मोहम्मद उमर निवासी किला छावनी का  लल्ला पुत्र बाबू निवासी किला छावनी का  तौफीक के भाई शकील की ई रिक्शा चोरी होने को लेकर  कहासनी हो गई थी । बताया जा रहा है कि  तौफीक के भाई शकील की ई रिक्शा चोरी करने का आरोप लल्ला के भाई छोटे पर तौफीक व शकील लग रहे है । इसी मामले में आज  लल्ला ने अपने  तमंचे से तौफीक के बाय पैर में पीछे से गोली मार दी जिससे तौफीक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  जिला अस्पताल के  चिकित्सकों के मुताबिक  मजरूफ तौफीक की हालत  खतरे से बाहर बताई है। किला पुलिस ने बताया कि प्राप्त  तहरीर के आधार पर  अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है शीघ्र ही आयुक्त गण को गिरफ्तार कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!