शीशगढ़।थाना क्षेत्र के जाम अंतरामपुर के पास किच्छा नदी के किनारे लगने बाले राममेढे के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।नदी में स्नान ध्यान कर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर नदी में रेत का मेंडा बाँधकर मनोती मांगी।मेले में जगह जगह लोगों ने बच्चों के मुंडन संस्कार कराकर जरूरत का सामान खरीदा।बच्चों ने मेले में खूम फिरकर खूब मस्ती कर खेल खिलौने खरीदे।
रेत का मेंडा बाँधकर मांगी मनोती
श्रद्धालुओं का मानना है कि राममेढे के के मेले में रेत का मेंडा बाँधकर मनोती माँगने पर उनकी हर इच्छा गंगा मैया पूरी करती हैं।यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 21