खेलकूद मे पीएस फतेहपुर दुर्गाप्रसाद स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

SHARE:

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक के संकुल न्योधना के खेलकूद प्राथमिक विद्यालय जनक जागीर मे हुए। शुभारंभ संकुल प्रभारी नीरज वर्मा ने किया। प्रतियोगिता मे प्राथमिक स्तर की 50, 100, 200, 400 मीटर (बालक व बालिका) दौड़ मे बालक सुभान, शहबाज, मो. फरान, समर और बालिका दौड़ मे मैनाज, इरम प्रथम आये। लंबी कूद मे सोहिब, पिंकी प्रथम रहा। जूनियर वर्ग मे बालक बालिका वर्ग मे 100, 200, 400, 600 मीटर मे मुनेंद्र, आयुष और लंबी कूद मे मुनेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को मेडल दिए गए। प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर दुर्गाप्रसाद को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर हरीश गंगवार, अमित यादव व संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!