भाकियू की पंचायत में गन्ना किसानों की समस्याओं का मुद्दा गूंजा

SHARE:

 

भोजीपुरा। भाकियू द्वारा आयोजित किसानों की पंचायत में गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने हुंकार भरी। वक्ताओं ने कहा किसानों की समस्याओं का समय रहते हल नहीं किया गया तो भाकियू तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाकियू द्वारा किसानों की पंचायत गांव मसीत के पास एक बारात घर में की गई। पंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मान ने कहा कि गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से कराया जाए।पेड़ी की गन्ना पर्चियां समय से भेजी जाएं, ताकि किसान गन्ने के खेत में गेंहू की बुवाई समय से कर सकें। जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह ने कहा कि सेमीखेड़ा चीनी मिल के नव निर्वाचित वाइस चेयरमैन सत्यपाल सिंह गंगवार से कहा सेमीखेड़ा चीनी मिल का चुने गए वोर्ड के सदस्य भी‌ किसान हैं। इसलिए वोर्ड को चाहिए किसानों की समस्याओं का विशेष रूप से ध्यान रखें। भाकियू के प्रदेश सचिव चौ प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार अवारा जंगली पशुओं से किसानों की फसल की रक्षा के लिए पकड़कर गौशालाओं में भिजवाए।

 

 

 

ताकि किसानों की फसल की सुरक्षा हो सके। कार्यक्रम में भाकियू नेताओं ने सेमीखेड़ा के बाइस चेयरमैन सत्यपाल सिंह गंगवार व बोर्ड के डायरेक्टर वीर बहादुर गंगवार, दिल्लीधर ,महेश गंगवार, ओमकार गंगवार का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सतेंद्र सिंह तोमर चूड़ामणि गंगवार, जयंती प्रसाद गंगवार, विजयपाल सिंह, रामप्रकाश उर्फ पप्पू, जयसिंह यादव,बेगराज सिंह, मुन्ना लाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!