दशहरा पर्व में झारखंड के राज्यपाल ने बरेली में की शिरकत , यूपी सरकार के वनमंत्री भी रहे मौजूद

SHARE:

बरेली। उत्तर भारत की प्राचीन रामलीलाओं में शामिल चौधरी तालाब की रामलीला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बरेली पहुंचे । उन्होंने मंच से बैठकर आम आदमियों की हार्टमैन ग्राउंड में चल रहे रावण दहन के कार्यक्रम को देखा । हार्टमैन ग्राउंड में आयोजित मेले में शहर के बड़े नाम शामिल हुए साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुणकुमार सक्सेना भी शामिल हुए । उन्होंने हार्टमैन ग्राउंड से सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी साथ में जमकर भगवान श्री राम की जय के नारे लगाए ।

Advertisement

 

 

झारखंड के राज्यपाल ने भी मंच से मेले में आये भगवान राम के भक्तों को भी दशहरे की शुभकामनाएं दी। मीडिया से बातचीत करते हुए महामहिम संतोष गंगवार ने कहा यहां उत्तर भारत की सबसे प्राचीन रामलीला का करीब 450 वर्ष से मंचन होता है। हम सभी को भगवान राम के गुणों एवं आचरण से सीखना चाहिए। जितना हम भगवान राम से सीखएँगे उतना हम आगे बढ़ेंगे , जैसा कि वह समझते है। उन्होंने रामलीला कमेटी को भव्य आयोजन के लिये तारीफ की साथ में सभी को दशहरे की अपने ओर से शुभकामनाएं दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!