बहेड़ी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमे छात्राओं ने शानदार विज्ञान के मॉडल बनाए। छात्राओं ने मॉडल्स के बारे में भी बताया।राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल्स बनाकर लगाए। उन्होंने मॉडल्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर प्रिंसिपल नंदिनी अनामिका ने कहा कि मॉडल्स बनाने से बच्चो में तेजी से ज्ञान बढ़ता है और उन्हें नया करने की जिज्ञासा पैदा होती है।
छात्राएं अल्शिफ़ा, अलीशा, साहिबा व फाबेह ने बायो गैस प्लांट,वाटर हार्वेस्टिंग, रेन डिटेक्टर, बायो गैस डाइवर्सिटी आदि के मॉडल्स बनाए। इस मौके पर शिक्षिका सुनीता सचान,रश्मि जयंत, प्रतिभा कुमारी,गिरजा गंगवार,प्राची पंडित व डॉ ज़ुल्फ़ी हसीब मौजूद रही।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16