गन्ना सहकारी समिति भोजीपुरा के नौ वार्डों के नौ प्रत्याशियों के पर्चे हुए दाखिल

SHARE:

 

सभी नौ निदेशकों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय

भोजीपुरा। गन्ना सहकारी समिति भोजीपुरा के निदेशक पद के नांमाकन में नौ वार्डों से नौ ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराया।सभी नौ निदेशकों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार गन्ना सहकारी समिति भोजीपुरा पर आज निदेशक पद के प्रत्याशियों का नामांकन था। निदेशक पद के नौ वार्डों से नौ ही प्रत्याशियों ने आज बृहस्पतिवार को नांमाकन दाखिल किया। विपक्षी दल का कोई भी प्रत्याशी सामने नहीं आया। नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी भाजपा समर्थित हैं।

 

 

 

सभी नौं निदेशकों का शेष प्रक्रिया के बाद निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। नांमाकन प्रक्रिया जब तीन बजे शुरू हुई तो भाजपा समर्थित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के अलावा गन्ना सहकारी समिति परिसर में किसी दूसरे दल का प्रत्याशी नजर नहीं आया। निर्वाचन अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल शुक्रवार को नांमाकन पत्रों की जांच होगी।14 अक्टूबर को नाम वापसी और 16 अक्टूबर को चुनाव उसी दिन घोषणा की जायेगी। पर्चा दाखिल करने वालों में महीपाल सिंह, शान्ति देवी, सुमित्रा देवी, राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार,वीर बहादुर, प्रेमशंकर, सत्यप्रकाश, ओमप्रकाश प्रत्याशी शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!