भैरपुरा गांव में सर्विक्स कैंसर के जागरुकता अभियान में स्कूल की बच्चियों का हुआ टीकाकरण
भोजीपुरा। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चेदानी के कैंसर और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन गांव भैरपुरा के माध्यमिक स्कूल में किया।नौ से चौदह साल तक की स्कूल की छात्राओं को बच्चेदानी के कैंसर के पहली डोज लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने रिबिन काटकर किया। कार्यक्रम में मंडल आयुक्त के अलावा डीएम सीडीओ की पत्नियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बच्चेदानी के कैंसर से अब महिलाओं की मौत नहीं होगी,वशर्तें जागरूकता की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नौ से चौदह वर्ष की लड़कियां का टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने जागरूकता अभियान को और गति देने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने पंडाल में बैठी महिलाओं से सवाल किया कि कैंसर का टीका किस उम्र में लगना चाहिए लेकिन कोई महिला जबाब नहीं दे सकी।तभी एक स्कूल छात्रा ने बताया कि नौ से चौदह की उम्र में टीका लगाना चाहिए। कमिश्नर ने गिफ्ट देकर छात्रा रिया को पुरस्कृत किया।डीएम की पत्नी एवं डीएफओ दीक्षा भंडारी, सीडीओ की पत्नी राशिका जग प्रवेश ,समाज सेवी रजनी अग्रवाल ,विभाग अरोड़ा ने महिलाओं से कैंसर के संबंध में सवाल किए।
कार्यक्रम में राममूर्ति मेडिकल कालेज के पैरा मेडिकल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चेदानी के कैंसर के संबंध में जागरूक किया।इसके बाद स्कूल के नौ से चौदह वर्ष की छात्राओं को कमिश्नर की मौजूदगी में टीका लगाए गए।संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। कमिश्नर ने महिलाओं को मच्छरदानी वितरित की। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम किया गया।
