बरेली । हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं खुशी से झूम उठे । भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गयाऔर भाजपा महानगर के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं ने खुशी का जश्न मनाया और आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया जिसमें राजेंद्र नगर चौराहे, संजय नगर चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई का वितरण किया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा मोदी जी देश ही नहीं बल्कि हरियाणा के भी सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद नेता है हरियाणा की जनता ने उनकी बात पर भरोसा किया और हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सभी देवतुल्य मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाई यह भाजपा की मेहनत का परिणाम है हरियाणा की एक-एक कार्यकर्ता को बधाई ।भाजपा नेता गुलशन आनंद ने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की पार्टी है उसका नतीजा आज आपके सामने है हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और सभी ने मोदी जी पर भरोसा जताया।
भाजपा महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे और डॉक्टर तृप्ति गुप्ता ने कहा हरियाणा की जीत एक-एक कार्यकर्ता की जीत है और तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई दी भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा भाजपा में हरियाणा की जीत को लेकर एक खुशी की लहर है यह जीत हरियाणा की जनता की जीत है इस खुशी के मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की इसमें प्रमुख रूप से जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, गुलशन आनंद, प्रत्तेश पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, देवेंद्र जोशी, बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, विक्रम शर्मा, राजीव कश्यप, मनोज कपूर, राम बहादुर मौर्य, नरेंद्र मौर्य, ज्ञान प्रकाश लोधी, विक्रम सिंह, मोहित तिवारी, कन्हैया राजपूत महानगर पदाधिकारी एवं पार्षद, मंडल पदाधिकारी समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
