सपा ने कोटेदारों पर लोगों को धोखाधड़ी से भाजपा की सदस्य्ता दिलवाने का लगाया आरोप

SHARE:

मुमताज अली

Advertisement

बहेड़ी। समाजवादी पार्टी ने लोगों को जबरदस्ती भाजपा की सदस्यता दिलवाये जाने का आरोप लगाया है। सपाइयों का कहना है कि उन्हें ज्ञात हुआ कि नगर बहेड़ी और विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर सरकारी गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर दो दो आदमी बैठे हैं और गल्ला लेने आए हुए कार्ड धारकों से धोखे से मोबाइल नंबर और ओटीपी लेकर भाजपा का सदस्य बना रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी बहेड़ी को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सोमवार को लोगों ने उन्हें बताया कि उनके मोबाइल पर भाजपा का सदस्य बनने पर बधाई संदेश आए। आरोप है कि कोटेदारों ने भी गल्ला लेने आने वाले लोगों से उनके मोबाइल फ़ोन साथ लाने को कहा और यह भी कहा कि बिना सदस्यता के उन्हें गल्ला नहीं मिलेगा। कुछ जिम्मेदार लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो कोटेदार ने कहा कि हमें सप्लाई आफिस ने उनकी मदद करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनमें बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी हैं उन्हें भी धोखे से भाजपा का सदस्य बना दिया गया है। उन्होंने सप्लाई अधिकारी व लोगों से साथ धोखाधड़ी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ़ उचित कारवाई कर धोखे से भाजपा के सदस्य बनाये गए लोगों की सदस्यता निरस्त की जाए।

 

 

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, नगर उपाध्यक्ष अख़्तर हुसैन एडवोकेट, सुरेंद्र कुर्मी, युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, तफसीर अहमद एडवोकेट, राजेंद्र कुमार बेलदार, सौरभ मौर्य, कैलाश बाबू मौर्य, हेमंत मौर्य, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, हसीन मंसूरी, शकील कुरैशी आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!