प्राचीन मंदिर का रास्ता बंद करने और अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे

SHARE:

बरेली। आंवला में तहसील गेट पर पीड़ित परिवार शनिवार को 10:00 बजे प्राचीन मंदिर का रास्ता और अवैध कब्जे को लेकर धरने पर बैठ गया। कस्बा के मोहल्ला अनूपुरा के निवासी माया देवी, प्रेमवती, रामप्यारी, नेहा, भानदेई, मीना देवी, पुष्पा देवी, सुमन, रामप्रसाद आदि ने धरने पर बैठकर बताया मंदिर के रास्ते व भूमि पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जल निगम के द्वारा टंकी की पाइपलाइन डाली जा रही है जिसमें विपक्षी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

Advertisement

 

 

 

जबकि उक्त भूमि सरकारी है और मंदिर का रास्ता बंद करने पर आमादा है। विरोध करने पर गाली गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित परिवार ने बताया जब तक निस्तारण नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।एसडीएम आंवला एन राम धरनास्थल पर पहुंच गए और काफी देर तक पीड़ित परिवार को समझाने के बाद उनके आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!