बरेली। पुलिस लाइन पहुँचे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला डिप्टी सीएम ने कहा कि हम हरियाणा का चुनाव जीत रहे हैं और यूपी के उप चुनाव भी जीतेंगे अखिलेश यादव के पास बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं है समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडो की पार्टी है और गुंडो का सपा के लोग संरक्षण देते हैं । इसलिए समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है ।अखिलेश यादव जिम्मेदार बयान नहीं देते हैं ।यूपी में जितने भी अपराध हो रहे हैं और जो बड़े अपराध की घटनाएं हुई है उनमें समाजवादी पार्टी के लोग शामिल निकले हैं।
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर कहा कि कमेटी इसको देख रही है। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं मगर पूरा देश इसके समर्थन में है । आज किसान सम्मन निधि की 18वीं किस्त जारी हो रही है इसलिए किसान भाइयों को बधाई देते है । इसका फायदा पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलने जा रहा है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर देश विकास के आगे पथ पर चल रहा है और बड़े-बड़े काम किया जा रहे हैं ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20