आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन शहर से बाहर जाने का मौका आपको मिलेगा आपके काम की तारीफ होगी।
वृष, आज के दिन दुकानदारों को अच्छा मुनाफा होने वाला है परिवार की किसी बुजुर्ग की सलाह आपका काम आ सकती है।
मिथुन, आज के दिन अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई किया है तो शीघ्र उसमें सफलता मिलेगी धन लाभ भी होगा।
कर्क, आज के दिन आपको धन है किसी नई डील के माध्यम से प्राप्त होगा कुछ रिश्तेदारों से मिलने की संभावना है बाहर जाने का योग है।
सिंह, आज के दिन कुछ लोगों को व्यापार बढ़ाने के लिए नए मौके मिल सकते हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें।
कन्या, आज के दिन पैसे का अच्छा लाभ होने वाला है कोई नई डील प्राप्त होगी जिससे धन लाभ अच्छा होगा।
तुला, आज के दिन अच्छा धन लाभ होगा लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें व्यर्थ में पैसा खर्च हो सकता है
वृश्चिक, आज के दिन अपने व्यापार पर ध्यान केंद्रित करने से धन लाभ होगा विदेश यात्रा की योग है।
धनु, आज के दिन किसी व्यापार में लेनदेन करने से अच्छा धन लाभ होने वाला है आपके टैलेंट की खूब तारीफ होगी।
मकर, आज के दिन कमाई बढ़ाने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। जिसका लाभ आपको पूर्ण रूप से लेना चाहिए शत्रुओं से सावधान रहे।
कुंभ, आज के दिन अस्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य में अच्छा लाभ होगा नए व्यापार से धन लाभ हो सकता है।
मीन, आज के दिन परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा किसी से भी कोई भी लेनदेन जल्द वाजी में ना करें
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
अश्वनी मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
अष्टमी तिथि
25 सितंबर2024
दिन बुधवार
राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00बजे तक
शुभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00बजे तक
