धनु राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन रहेगा खास , जाने अपना राशिफल

SHARE:

मेष, आज के दिन भोलेनाथ की कृपा से कई रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे धन आने के बिल नए स्रोत खुलेंगे।

Advertisement

वृष, आज के दिन मन में शांति रहेगी आप जो भी कार्य करेंगे सोच विचार कर करेंगे उसमें सफलता मिलेगी।

मिथुन, आज के दिन विद्यार्थियों को अच्छा लाभ होने वाला है शिक्षा क्षेत्र में अच्छी उन्नति होगी।

कर्क, आज के दिन स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याएं बढ़ सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य का विषय ध्यान दें।

सिंह, आज के दिन अपने शत्रुओं से सावधान रहें जो भी कार्य करें धैर्य पूर्वक करें तभी सफलता मिलेगी।

कन्या, आज के दिन आपके व्यापार में आ रही समस्याओं का समाधान होगा व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है।

तुला, आज के दिन किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास ना करें
सोच विचार कर ही कार्य करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक, आज के दिन शत्रु स्वत आपसे आकर समझौता करेंगे व्यापार में अच्छा लाभ होगा।

धनु, आज के दिन गुरु कृपा मिलने वाली है गुरु कृपा से आपके सारे कार्य सिद्ध होंगे।

मकर, आज के दिन पिता की सेहत का अधिक ध्यान रखें उनसे किसी भी बात पर नाराज ना हो।

कुंभ, आज के दिन जो भी व्यापार या कोई भी कार्य करने का विचार मन में आए उसे पर अपने पिताजी से चर्चा जरूर करें।

मीन, आज के दिन आपके जीवन में कुछ नया जरूर होगा जिससे धन लाभ हो सकता है।

 

 

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
भाद्रपद मास
शुक्ल पक्ष:
वर्षा ऋतु
16 सितंबर 2024
दिन सोमवार
त्रयोदशी तिथि दिन में 1:06 तक
राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 6:00 से 7:30 तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 बजे से 4:30 तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 तक सायं

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!