पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल बाकी लोग फरार
देवरनियाँ । कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के गांव ठिरिया बांके उदरा में नामकरण संस्कार के प्रोग्राम में बार बालाओं के रात भर चलता रहा । लेकिन पुलिस को खबर नहीं लगी। अश्लील डांस का किसी ग्रामीण ने वीडियों ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वही वीडियो बरेली एक पत्रकार ने पुलिस को टूयूट कर कर दिया । बरेली एस एस पी ने देवरनियाँ पुलिस को कार्यवाही करने को कहा तो कोतवाली देवरनियां की पुलिस हरकत में आई और अश्लीललता डांस करवाने जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की।
पुलिस ने इस मामले में हल्का दरोगा तेजपाल सिंह की ओर से चारों अभियुक्त सुरेश चंद्र उर्फ पप्पू पुत्र छेदा लाल ,संजीव कुमार पुत्र छेद लाल, निवासी ठिरिया बांके उदरा, मुनीश कुमार पुत्र छेद लाल ग्राम पचुआ थाना नवाबगंज व डीजे संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इस मामले में मुनीश कुमार पुत्र छेदा लाल को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया है बाकी आरोपी फरार है।इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्दी जेल भेजा जाएगा।
