ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

SHARE:

बहेड़ी। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करीब साढ़े तीन माह पूर्व युवक ने इस घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और चुराया गया तेल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया।

 

जानकारी के मुताबिक अवर अभियंता आबिद हुसैन ने बीती 30 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि ग्राम उनई खालसा में 63 केवी ट्रांसफार्मर काटकर आज्ञात युवक तेल चोरी कर ले गया। मौके से तेल चोरी करने वाला युवक तो फरार हो गया था लेकिन मौके से पुलिस को एक मोटरसाइकिल मिल गई जिसपर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त तौफीक अहमद उर्फ टफी पुत्र अतीक अहमद निवासी मोहल्ला कुरेशियान कस्बा व थाना शीशगढ़ टांडा मीरनगर जाने वाले रास्ते पर शहीद गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर और पूछताछ करने पर भोजपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के पीछे खेत किनारे झाड से एक प्लास्टिक की केन में करीब 40 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!