फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप, युवक पर मामला दर्ज

SHARE:

मीरगंज: चुरई दलपतपुर, मीरगंज निवासी राशिद अल्वी पुत्र फूल अली शाह अल्वी पर आरोप है कि उसने फेसबुक पर धर्म गुरू पर भड़काऊ पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। युवक द्वारा डाली गई इस पोस्ट से हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।सूत्रों के अनुसार, राशिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टेटस लगाया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें लिखी गई थीं। इस पोस्ट के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

Advertisement

 

 

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, लोगों ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रोहित गंगवार ने एक्स पर की।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है और प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!