बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ग्रीन पार्क में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां शनिवार दोपहर करीब तीन बजे दंपती के शव उनके कमरे में पड़े मिले। दोनों के सिर में गोली लगी हुई पाई गई है। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी के साथ पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
बरेली की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार को ठेकेदार आलोक सिंह और उनकी पत्नी रितु के शव उनके घर के कमरे में पड़े मिले। दोनो के सिर में गोली लगी हैं। जब नौकरानी की बेटियां काम करने आई तो घर का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने रितु की बड़ी बहन को सूचना दी। सूचना पर वे लोग मौके पर पहुंचे और खिड़की की जाली निकालकर घर में घुसे। कमरे में आलोक सिंह और रितु के शव बेड पर पड़े थे। शवों को देख चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए।

दंपती की मौत की खबर फैलते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बारादरी थाने के प्रभारी अमित पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। कमरे में पिस्टल पड़ी मिली है। आशंका है कि आलोक सिंह ने पत्नी को गोली मारने के बाद आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 23