बरेली पुलिस ने लुटेरे को  मुठभेड़ में किया गिरफ्तार , लूट की रकम भी बरामद

SHARE:

बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में लूट की घटना के  वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास एक अवैध तमंचा , दो जिंदा कारतूस , करीब 1260 रुपये बरामद किए है। पकड़ा गया आरोपी एक शातिर बदमाश है उसके ऊपर 8 से ज्यादा संगीन मुकदमें दर्ज है।पुलिस के मुताबिक 15/16.08.24 की मध्य रात्रि में गस्त एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान की कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना भोजीपुरा पुलिस टीम और एसओजी व सर्विलांस टीम के सहयोग से रिठौरा रोड नवदिया सिंघाई पुलिया के पास से लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त रजत उर्फ गुलचम की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्त ने  स्वयं को गिरफ्तारी से बचाने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी।
पुलिस पार्टी की इस जवाबी कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया।। पुलिस ने अभियुक्त  रजत उर्फ गुलचम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र राजकुमार गिहार निवासी कंचनपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली के पास  एक तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, व लूट के 1260 रुपये सहित  गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त रजत के घुटने में गोली लगने से घायल  को उपचार के लिए जिला अस्पताल बरेली भिजवाया गया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त रजत उर्फ गुलचम थाना भोजीपुरा, बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 480/2024 धारा 309 (4) BNS में वाँछित चल रहा था।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!