दो महिलाओं में लेप्टोस्पायरोसिस संक्रमण

SHARE:

 

बरेली ।मीरगंज की दो महिलाओं में लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण मिले हैं। दोनों महिलाओं की सीएचसी पर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट  लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि होने के बाद उनका सैंपल जिला अस्पताल लैब भेजा गया है। लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

 

 

एक महिला की उम्र 32 साल है जबकि दूसरी महिला 26 वर्ष की है। दोनों महिलाओं को कई दिनों से बुखार के साथ ही सिर और शरीर में दर्द हो रहा था। इसके पहले सुभाष नगर के ई-रिक्शा चालक में भी लेप्टोस्पायरोसिस की पुष्टि हो चुकी है। दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। आईडीएसपी की टीम ने दोनों महिलाओं के घर के चारों तरफ 50 मीटर की दूरी में रहने वाले परिवारों की हेल्थ सक्रीनिंग शुरू कर दी है। आईडीएफसी प्रभारी डॉ.मीसम अब्बास ने बताया कि महिला मरीजों के घर के आसपास एक्टिव के सर्विलांस किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!