कांवड़ यात्रा के लिए शिवभक्त हरिद्धार रवाना

SHARE:

मीरगंज।गुरुवार को गांव नगरिया सादात के मंदिर से कावडियों का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद जत्थे में शामिल शिवभक्त कावड़ में गंगाजल भरने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। शिवभक्तों का जत्था सोमवार को कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर जलाभिषेक करेंगे। गाजे-बाजे के साथ बोल बम के नारे लगाते हुए इस जत्थे को समाज सेवी खेमेन्द्र मौर्य ने रवाना किया। हरिद्वार जाने वालों में अरुण मौर्य,शिव कुमार उर्फ कक्कू प्रधान,नीलेश मौर्य ,ज्ञानेंद्र मौर्य , आकाश मौर्य, मयंक मौर्य, राजू मौर्य ,कुंवर सेन मौर्य ,सचिन मौर्य राजू गंगवार, राजेश मौर्य ,तुला राम, प्रवीन मौर्य, कुंवर पाल ,अरविन्द मौर्य ,सोनू ,जगदीश मौर्य, मुकेश मौर्य ,लोकेश मौर्य आदि शामिल रहे।

 

 

वहीं, कावड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की सेवार्थ में लगने वाले शिविरों की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।नेशनल हाइवे किनारे शिविरों में पंडाल आदि की व्यवस्था की जा रही है। कईं स्थानों पर शिवभक्तों के लिए सेवा शिविर लगाया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!