बहेड़ी। अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। नैनीताल हाईवे पर ग्राम मण्डनपुर शुमाली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से टैक्टर मिस्त्री की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर-ट्राली डंपर की भिड़ंत मे डंपर चालक की मौत हो गई।
बीती रात बहेड़ी मोहल्ला टांडा निवासी टैक्टर मिस्त्री नदीम की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
दूसरी ओर बहेड़ी के कोतवाली क्षेत्र चौकी कताई मिल मार्ग पर कताई मिल के चौकी के पास बीती रात करीब ढाई बजे तेज गति से दौड़ रहे डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली में आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिससे 33 वर्षीय डंपर चालक विकास कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी हामिद नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया। दोनों मामलों में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
