हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा ,माँ बेटी की मौत

SHARE:

शीशगढ़। सकरस  गांव में एक किसान के मकान के ऊपर 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जिससे गांव में मचा कोहराम। एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे दोनों के शवो को पीएम की भेजने की तैयारी शुरू। आरती 30 वर्ष अपनी पुत्री तनु 12 वर्ष निवासी ग्राम चिपकिया अपने रिश्तेदार अर्जुन के पुत्र के नामकरण के कार्यक्रम में शामिल होने  सकरस गांव आई थी। करीब 1:10 बजे अर्जुन के मकान की छत पर बने चूल्हे पर अपनी बेटी के साथ गई थी। इसी दौरान हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर तनु के पैर की ओर गिरा तनु को करंट लगने से वह छटपटाने लगी। उसको बचाने के लिए मां आरती आगे बड़ी।
करंट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव व सी ओ अरुण कुमार सिंह  मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने इसमें बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। तथा मकान के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की मांग की। तमाम विरोध के बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की गई।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!