मनोना में नहीं मिला सरकारी आवास, पन्नी डालकर परिवार रह रहा परिवार

SHARE:

आंवला। आंवला थाना क्षेत्र के गांव मनोना निवासी जमील ने बताया सरकारी आवास का आवेदन किया परंतु नहीं मिला, कई बार प्रधान से शिकायतें की परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। मैं भूमिहीन गरीब व्यक्ति हूं पानी डालकर रह रहा हूं। बरसात में पानी टपकता है और घर में पानी भर जाता है पूरी पूरी रात बच्चे जागकर काटते हैं। परिवार को लेकर इधर-उधर टपकते पानी में घूमते रहते हैं। कई बार आवेदन कर चुके हैं। परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित परिवार ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही आवास योजना का लाभ दिलवाने की गुहार लगाई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!