शीशगढ़।धान की रोपाई कर घर लौट रहे किशोर नहाते समय खर्रा में डूब गया ।साथ में नहा रहे बड़े भाई की सूचना पर खेतों में काम करने वाले ग्रामीणो ने किशोर को पानी से निकाला और अस्पताल ले गए।अस्पताल में डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया।
शाही थाना क्षेत्र के गाँव हल्दी कला निवासी दो सगे भाई अरुन और करन मंगलवार दोपहर को धान की रोपाई कर घर लौट रहे थे।रास्ते में खर्रा में पानी देखकर दोनों नहाने को खर्रा में उतर गए। नहाते समय अचानक करन 14 वर्ष गहरे पानी में डूबने लगा।डूबते भाई को देखकर बड़े भाई ने शोर मचाया तो खेतों में काम करने वाले ग्रामीणो ने डूबने वाले किशोर को पानी से निकाला और अस्पताल ले गए।अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 25