पुलिस ने 2 किलो अफीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने 2 किलो अफ़ीम अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिंग के दौरान सतुईया पट्टी मोड़ से एक अफीम तस्कर डालचन्द किसान पुत्र टोंडीलाल निवासी मोहल्ला संजय नगर बरेली को 2 किलो अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में धारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

Advertisement

 

 

पूछताछ में बताया कि देवेन्द्र के साथ जाकर झारखण्ड से कम पैसे में अफीम खरीदकर ट्रेन व बस के रास्ते से यहाँ लाकर अधिक दाम पर बेचते हैं। यह अफीम इन दोनों व्यक्तियों द्वारा झारखण्ड से लाई गयी थी और आज रामपुर मिलक में ले जाकर बेचने की तैयारी थी कि पकड़े गये। फरार अभियुक्त को तलाश किया जा रहा है शीघ्र ही गिरफ्तार कर अफीम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। पकड़ा गया अभियुक्त स्वयं मोबाइल फोन नहीं रखता है मोबाइल फोन अभियुक्त देवेन्द्र के पास है जिसके द्वारा झारखण्ड के तस्करों से बातचीत की जाती है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!