अंडर ग्राउंड केबिल खराब होने से 16 घण्टे से 200 गाँवो की बिजली ठप

SHARE:

जाफरपुर और शेरगढ़ के उपकेंन्द्र हैं बन्द

Advertisement

शीशगढ़।उमस भरी गर्मी में पिछले 16 घण्टे से कस्बा शीशगढ़ और शेरगढ़ के 200 गाँवो के ग्रामीण बिजली के लिए परेशान हैं।16 घण्टे से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं।वहीं विजली विभाग के अधिकारियो ने बताया कि शनिवार शाम 8 बजे रिछा रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडर ग्राउंड मैन केबिल खराब हो गईं थी।जिससे शीशगढ़ में जाफरपुर उपकेंद्र और शेरगढ़ के उपकेंद्र ठप हो गए।हमारी टीम निरंतर रात से ही काम में लगी हुई है।उम्मीद है कि दो घण्टे में बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी।

 

ग्रामीणो ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विजली लाइनों में फाल्ट होने पर बिजली के लिए परेशान हैं। चौबीस घण्टे में 8 घण्टे भी विजली ठीक से नहीं मिल रही है।ऊपर से लो वोल्टेज की समस्या से विजली उपकरण नहीं चल पा रहे हैं।अब शनिवार रात 8 बजे से अब तक 16 घण्टे बीतने के बाद भी बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। इनबर्टर बैट्री,मोबाइल सब बन्द हो गए हैं।

 

जेई ग्रीस कुमार ने बताया कि रिछा रेलवे क्रासिंग के पास अंडर ग्राउंड मैन केबिल खराब होने से जाफरपुर और शेरगढ़ के उपकेंद्रों से पोषित गाँवो की सप्लाई बन्द है। रात से ही टीम लगी हुई है।उम्मीद है कि दो घण्टे में सप्लाई सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!