शीशगढ़।लगातार तापमान का पारा चढ़ने से हो रही भीषण गर्मी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।इस भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने को अधिकतर लोग जगह जगह शरबत के प्याऊ के स्टाल लगाकर लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने का काम क रहें हैं।
Advertisement
इस भीषण गर्मी के चलते आज सोमबार को बल्ली में बीरेंद्र उर्फ बब्लू ने शरबत वितरण किया। तो वहीं गाँव बूँची में भारद्वाज कार शोरूम के मालिक मुकेश शर्मा ने अपने शोरूम के सामने प्याऊ लगाकर शरबत का प्याऊ लगाकर शरबत का बितरण किया।
सड़क पर चलने बाले राहगीरों ने भी ठंडे शरबत को पीकर तेज गर्मी से राहत महसूस की और प्याऊ लगाने बालों को दुआओं से नवाजते हुए चलते बने।इस अवसर पर बीरेंद्र उर्फ बब्लू,जमुनाप्रसाद,सोमपाल, अबधेश बाबू,मुकेश,दुर्गेश,मोहित,छत्रपाल गंगवार,नितिन आदि लोग मौजूद रहें।

Author: newsvoxindia
Post Views: 22