मीरगंज। रविवार को स्थानीय बिजली घर (ग्रामीण) के करनपुर व शीशगढ़ फीडर में खराबी के चलते आपूर्ति बाधित हो गई।फीडर ट्राली में आई खराबी फाल्ट की जानकारी जेई स्तर से एसडीओ मीरगंज व अन्य अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना पर जिले से पंहुंची कर्मचारियों ने ट्राली को सही किया है।इस स्थिति के चलते करनपुर और शीशगढ़ दोनों फीडरों से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति करीब 6 घंटे बाधित रही।एसडीओ जसीम अख्तर ने बताया कि फीडर ट्राली में आये फाल्ट को ठीक कर दोनों फीडर से आपूर्ति चालू कर दी गई है। जेई सोमप्रकाश सब स्टेशन पर ही रहकर आपूर्ति व्यवस्था को देख रहे हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19