विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

आंवला। आंवला के हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थ यात्री मारे गए। इसे लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एन राम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इसे पूरा देश आहत है और आक्रोश है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहा है।
धारा 370 हटाने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है। परंतु आतंकियों का मनोबल कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्या की घटनाएं बड़ी है। उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान आशीष हिंदू, दुर्गेश सक्सेना, यश, मनोज प्रजापति, अमर शर्मा, शिवम सक्सेना, विजय, सचिन गुप्ता, योगेश शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, रामवीर प्रजापति, बच्चन सिंह, सुनील कुमार, मयंक गुप्ता, नितिन महाजन आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!