फतेहगंज पूर्वी हाईवे पर शरबत वितरण, राहगीरों को मिली राहत

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।जेष्ठ की तपती धूप और भयंकर गर्मी में राहत प्रदान करने के लिए नगर के लोगों ने ठंडा शरबत वितरण किया।मधुर पेयजल को राहगीरों ने पाकर ठंडक का आनंद उठाया।समाजसेवी अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा वावा व सहयोगियों की मदद से रविवार को नगर में हाइवे पर स्थिति हनुमान मूर्ति के सामने गाय के दूध का बना शुद्ध दही,परवल और रुआवजा के मिश्रण का शुद्ध ठन्डे मीठे शरवत का प्याहू लगाकर आम राहगीरों को विनम्रता से रोक कर शरबत वितरण किया।शरबत वितरण में मुख्य सहयोगी पंकज ठाकुर, मनीष ,विशाल ठाकुर समेत दर्जनों समाजसेवीयो का सहयोग रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!