बरेली। एंटी करप्शन की टीम ने सीएमओ दफ्तर से एक रिश्वतखोर अधिकारी को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगों हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकृष्ण पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र लाल ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के एवज में अभियुक्त देवेंद्र सिंह के खिलाफ तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। साथ में यह आरोप भी लगाया था कि सम्प्रति प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत नहीं देने की स्थिति में काम नहीं करके मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर अपना जाल बिछाते हुए सीएमओ कार्यालय स्थित कमरा नंबर 18 से गुरुवार दोपहर को तीन हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम अभियुक्त को थाना कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई के लिए अभियुक्त को पुलिस के हवाले कर दिया। खबर पाकर काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी मौके पर थाना कोतवाली पहुंच गए पर पुलिस का रुख देखकर कुछ देर रुक कर मौके से वापस चले गए।
अगले महीने अधिकारी का था रिटायरमेंट
सीएमओ कार्यालय में तैनात अधिकारी का अगले महीने रिटायरमेंट होने जा रहा था , यह कहना था जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का। एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि साहब को कई बार लोगों ने समझाया कि आपका रिटायरमेंट पास में है पर उन्होंने अपनी आदत नहीं छोड़ी और आज एंटी करप्शन की टीम ने साहब को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17