शीशगढ़ के दो छात्रों ने  नीट की परीक्षा की उत्तीण , नवाबगंज के बाद शीशगढ़ में डॉक्टर बनने की युवाओं में दिखने लगा जोश

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़। कस्बे के दो छात्रों ने आज मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है।  रिजल्ट जारी होते ही  पर सफल होने सूचना मिली  दोनों छात्रों को मिली तो उनके खुशी से चेहरे खिल उठे।

 

बताते चलें शीशगढ़ कस्बे के निवासी मेडिकल संचालक कमर अली का पुत्र मोहम्मद आजम ने 672अंक तथा 12939 रैंक हासिल की है मोहम्मद अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता तरन्नुम पिता कमर अली को देते है जिनकी प्रेरणा पाकर कामयाबी की दहलीज तक पहुंच सके। मुहम्मद आजम के दादा डाक्टर यूसुफ अली चिकित्सक है ।

 

 

 

उन्होंने लम्बे समय तक प्राइवेट चिकित्सा कार्य करके जनता की सेवा करते रहे उन्होंने अपने पोते को अच्छा डाक्टर बनाने का सपना देखा था जो आज साकार हो गया ,अपने पोते की कामयाबी से डाक्टर यूसुफ अली बेहद खुश है।

 

 

 

कस्बे के मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डा निवासी रेस्टोरेंट संचालक शकूर अहमद राना का पुत्र निहाल ने 660अंक तथा 22160रैंक हासिल की रेहान भी अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता,पिता को देते है ।रेस्टोरेंट संचालक शकूर अहमद का सपना था कि वह अपने बेटे को अच्छा डाक्टर बनाएंगे उनके होनहार बेटे ने बाप के सपने को साकार कर दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!