फतेहगंज पूर्वी।टेलीग्राम एप के माध्यम से युवक से हड़प लिए 3 लाख 25 हजार रुपए।रकम डबल करने का दिया झांसा।पीड़ित ने अज्ञात आरोपित पर दर्ज कराई रिपोर्ट। पुलिस जांच में जुटी।फतेहगंज पूर्वी नगर के मोहल्ला जमीदारन के दिलीप कुमार ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप पर एक मेसेज आया था।जिसमे उनसे ठग ने 205 रुपए से 27हजार777 रुपये तक प्रतिदिन नियमित आमदनी प्राप्त करने का झांसा दिया गया।इस पर पीड़ित ने ठग से रुपए के बदले काम के लिए पूछा तो ठग द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्हे टास्क मिलेगा जिसके अनुसार उन्हें स्टार रेटिंग करना होगा।जिसमे उन्हे प्रति रेटिंग 50 रूपए प्राप्त होंगे।मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने पूरी प्लानिंग से पीड़ित को एक टास्क भेज दिया गया।
पीड़ित ने गुगल मैप पर बताए गए होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल पर रेटिंग कर दी गई।आरोप है ठग ने रेटिंग के बदले प्राप्त हुई कमाई को उसने टेलीग्राम एप पर लेने को कहा.जिसमे टेलीग्राम एप में ज्वाइन होने के बाद दिलीप को 205 रुपए प्राप्त हो गए।ग्रुप में काफी लोग जुड़े हुए थे।दिलीप को ठगों ने फसाने का काम शुरू कर दिया।जिसके बाद ठग दिलीप को टास्क भेजते रहे और वह होटल रेस्टोरेंट की रेटिंग करते रहे फिर पीड़ित को 150 रुपये मिल गए जिसके बाद ठगों द्वारा उन्हें डीसीएक्स में निवेश को कहा गया और जैसे ही पीड़ित ने डीसीएक्स में निवेश किया तो वही से ठगों ने उन्हे रकम दुनी करने का झांसा देना शुरू कर दिया।उनसे पहले 1000 रुपए मंगाकर 1300 रुपए भेज दिए।इसी प्रकार ठगों का खेला शुरू हो गया।दिलीप ने कई बार अलग अलग धनराशि भेज कर मुनाफा कमा लिया।ठगों का विश्वास बंधने के बाद उनको ठगों द्वारा नए टास्क भेजे गए।जिसके अनुसार पीड़ित ने 5हजार, 23हजार5 सौ, 68हजार,2,लाख20 हजार रुपए जमा कर दिए।जब काफी समय बाद उनकी धनराशि वापस नहीं मिली तो उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ।
इतना ही नहीं ठगों ने पुनः फोन करके कहा की आपकी कुल रकम 3 लाख 25 हजार रूपये पहुंच गई है।जिसके बदले आपके 4 लाख 48हजार रूपये की रकम हो गई है।अब आप 4लाख 52हजार रुपए और जमा कर दो जिसके बाद तुम्हारे खाते 14लाख40हजार रुपए वापस भेज दिए जायेंगे।ठगों द्वारा पीड़ित से ली गई रकम आईसीआईसी बैंक से छत्तीसगढ़ विजयवाड़ा व गुगल पे यूपीआई jaimhadev123@BOI में जमा करवा लिए गए इसके अलावा पीड़ित से 4लाख 52हजार रुपये मगवाने के लिए नया खाता नंबर भेज दिया गया।वही पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र एसएसपी बरेली को देकर अज्ञात ठगों व टेलीग्राम एप के ग्रुप के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुहार लगाई।जिस पर एसएसपी वरेली के आदेश पर के थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
