किसानों ने की मासिक पंचायत तीन सूत्री मांगो लेकर दिया ज्ञापन

SHARE:

बरेली । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत गन्ना सोसाइटी बरेली में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह राठी ने की  । संचालन तहसील अध्यक्ष फरीदपुर वीरपाल सिंह ने किया पंचायत तेजपाल गंगवार के नेतृत्व में की गई जिसमें निम्न विंदुओ पर चर्चा की गई। तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह राठी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की जिले में आवारा पशुओं से किसान को छुटकारा दिलाया जाये। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि  पूरा दिन किसान खेतों पर काम करता है और रात – रात भर जाकर फसलों की रखवाली करता है । आवारा पशुओं द्वारा रोजाना काफी संख्या में रोजाना एक्सीडेंट भी हो रहे हैं ,जिससे जान हानि का खतरा बना रहता है ।

 

 

आवारा पशुओं को पकड़वाकर उचित स्थान पर भिजवाया जाए , देहात क्षेत्र में जलकल विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों की सड़कों व खडनजो को खोदकर डाल दिया गया है जिसमें आवागमन में बुजुर्गों में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । तत्काल रास्ते सही कराया जाए जिला बरेली में राशन वितरण में कोटेदार द्वारा घटतोली की जा रही है समस्त कोटा डीलरों को आदेशित किया जाए घटतोली करने पर कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ज्ञापन देने वालों में कृष्ण शर्मा , फाजिल खान , हरपाल सिंह यादव, वीरपाल सिंह ,अरविंद कुमार ,राम रहीश मुखिया, भूपराम , कल्याण , हरदेई , अनीता देवी ,नन्ही देवी, पीके शर्मा , हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!