होटल रेडिसन पहुँचे बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़

SHARE:

बरेली । बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़ मंगलवार को होटल रैडिसन बरेली पहुँचे ।रूप कुमार राठौड़ की ख्याति दुनिया जहान में एक बेहतरीन गायक की रही है। लेकिन, कम लोगों को ही पता होगा कि संगीत क्षेत्र में उनकी पहली पारी दमदार तबला वादक की रही।वो जाने जाने ध्रुपद गायक पंडित चतुर्भुज राठौड़ के बेटे है। होटल रेडिसन पहुँचने पर ज़ाकिर सहित अन्य स्टाफ़ ने उनका भव्य स्वागत किया।एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने बताया कि गायक रूप कुमार राठौड़ होटल में बतौर अतिथि स्टे कर रहे है।किसी व्यक्तिगत दौरे के तहत बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़ बरेली पहुँचे है।

 

 

 

 

बता दें कि रूपकुमार राठौड़ फिल्म ‘बॉर्डर’ के गीत ‘संदेशे आते हैं’ और ‘तो चलूं’ व फिल्म ‘सरफरोश’ के गीत ‘जिंदगी मौत ना बन जाए’ और फिल्म ‘अनवर’ के गीत ‘मौला मेरे मौला’ , यश चोपड़ा ने ‘वीर जारा’ का गीत ‘तेरे लिए’ गाने का मौका दिया। उसके बाद शाहरुख खान के लिए ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में ‘तुझमे रब दिखता है यारा मैं क्या करूं’ आदि गाने गा चुके है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!