ससुर सहित पति पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

सिरौली। दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दहेज की खातिर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाना सिरौली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और ससुर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला की रहने वाली इरम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के मोहिद खां के साथ हुआ था। परंतु शादी के बाद विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे तथा उसके साथ मारपीट करते थे और खर्च को परेशान रखते थे।
शनिवार को विवाहिता के साथ दहेज लोभियों ने मारपीट की जिससे विवाहिता के शरीर पर खुली और गुम चोटें आई। विवाहिता इरम ने सोमवार को थाना सिरौली पुलिस से शिकायत की। थाना सिरौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!