नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

SHARE:

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान

Advertisement

भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने विकास कार्यों की अनदेखी पर आज सुबह से मतदान का बहिष्कार किया।दोपहर एक बजे प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और प्रधान पति के साथ ग्रामीणों को समझाया।तब ग्रामीणों ने दोपहर एक बजे के बाद मतदान शुरू किया। गांव नौंगंवा घाटमपुर में न सड़क है और न ही गांव में सीसी रोड है।जल निकासी के लिए नाला भी नहीं है।

 

 

 

ग्रामीणों ने बीडीओ भोजीपुरा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की थी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। ग्रामीणों ने आज सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

 

 

प्रभारी निरीक्षक ने कहा मतदान आपका अधिकार है। प्रभारी निरीक्षक व प्रधान के पति अशोक यादव के समझाने पर ग्रामीण मान गए और मतदान शुरू किया। प्रधान चंद्र प्रभा के पति अशोक यादव ने बताया कि सरकार गठन के बाद विकास कार्यों की समस्या को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!