विवाहिता ने देवर पर लगाया छेड़खानी और मारपीट का आरोप

SHARE:

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी चार माह पूर्व पीलीभीत जिले के एक कस्बे मे हुई थी। शादी के बाद से उसका एक देवर उस पर बुरी नजर रखता था।विवाहिता का आरोप है,जब उसने अन्य ससुरालियों से इसकी शिकायत की तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने मायके मे थी । तभी 25 अप्रैल को उसका देवर अकेला पाकर उसके मायके मे आ गया ।और उसके साथ छेड़खानी करने लगा,शोर मचाने पर उसके साथ  मारपीट की।
पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया।पुलिस ने इस मामले मे विवाहिता की तहरीर पर पति रिजवान अहमद, देवर जुबैर सुब्हानी पर छेडखानी और मारपीट, जबकि पति रिजवान अहमद, दुसरे देवर मोहम्मद  शुऐब,नूरिश,रेशमा,अनवार हुसैन के खिलाफ मारपीट की धाराओं मे  रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है,आरोपी जल्दी गिरफ्तार होगें।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!