12 फीट लंबा अजगर का वन विभाग की टीम ने  रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा 

SHARE:

मीरगंज।  मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में  12 फीट का अजगर प्रजाति का सांप जंगल से निकलकर पहुंच गया। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए उसे जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जंगल से जंगली जीव जंतु बाहर निकलकर अक्सर रिहायशी इलाके में पहुंचकर लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं।

 

 

 

इसी क्रम में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गह्वरा गांव निवासी विपिन शर्मा के खेत में एक विशालकाय अजगर निकल आया। उसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर स्नैक कैचर के साथ पहुंची। इतने बड़े सांप को रेस्क्यू करना आसान नहीं था। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद उसे काबू में किया जा सका। 12 फीट लंबे अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!