News Vox India
राजनीतिशहर

जनता का मान सम्मान और शहर का विकास प्राथमिकता : छत्रपाल

– भाजपा प्रत्याशी ने शहर और मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कीं जनसभाएं

Advertisement

बरेली। बरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने शहर समेत मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। चक महमूद, जोगी नवादा, सुरेश शर्मा नगर, दुर्गानगर, परतापुर चौधरी, सिद्धार्थनगर में मतदाताओं ने फूलमाला पहनाकर भाजपा प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

 

 

जनता से संवाद करते हुए छत्रपाल गंगवार ने कहा कि वह मोदी और जनता उनका प्रतिनिधि बनकर चुनाव लड़ रही है। जनता का मान सम्मान और शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है। मतदाताओं ने समर्थन देने के साथ भाजपा प्रत्याशी को जीत के प्रति आश्वस्त किया। सुरेश शर्मा नगर और इज्ज्तनगर में आयोजित जनसभा में श्रीराम के जयकारे गूंजने से महौल राममय हो गया।
जनसंपर्क में वन मंत्री डॉ़ अरुण कुमार, अनिल सक्सेना एडवोकेट, गुलशन आनंद, मनोज शुक्ला, शीतल गुलाटी, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ़ एम एल मौर्या, पूरन लाल प्रजापति, पार्षद प्रेम शंकर राठौर, अभिषेक बंटी, प्रत्येश पांडेय, मनोज शुक्ला, संजीव शर्मा दद्दा, प्रदीप सक्सेना, पार्षद शारदा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आदि थे।

 

मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव नौगवां, पैगानगरी, हुरहुरी, दिवना, पहुंचा बुजुर्ग, गुलड़िया, गहवरा, ठिरिया बुजुर्ग, अमरपुर, मोहम्मदगंज करौरा, कुतुबपुर, बहरोली, गोरा हेमराजपुर, सिरौंधी, असदनगर, बहरपुरा, खमरिया आजमपुर, लभेड़ा दुर्गा प्रसाद, सिमरिया में नुक्कड़ सभाएं कीं। इनमें उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला। सभा में विधायक डॉ़ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल गंगवार, निरंजन यदुवंशी, तेजपाल फौजी, तेजेश्वरी सिंह, केपी सिंह राणा, प्रमोद शर्मा, संजीव शर्मा, प्रेमपाल कोरी, सोमपाल मुखिया आदि थे।

Related posts

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें ताकि वह एक अच्छे नागरिक बने: सुधांशु महाराज,

newsvoxindia

बरेली में कल 12 बजे सीएम का आगमन , प्रशासन ने अपनी तैयारियां की शुरू

newsvoxindia

जहरीले सांप से भिड़ गया पालतू कुत्ता , सांप भागने को हुआ मजबूर,

newsvoxindia

Leave a Comment