मीरगंज विधानसभा  में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल ने किया जनसंपर्क 

SHARE:

बरेली। लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार ने मीरगंज विधानसभा के ग्राम नौगवां, पैगा नगरी, हुरहुरी, दिवना, गुलड़िया  गहवरा, ठिरिया बुजुर्ग ,अम्बरपुर, मौहम्मद गंज, करौरा, कुतुबपुर, बहरौली, गोरा हेमराजपुर, सिरोधी, अशदनगर भैरपुरा, खमरिया आजमपुर, लभेड़ा दुगाप्रसाद, सिमरिया आदि ग्राम पंचायत में जनसंपर्क कर जन समर्थन मांगा।छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान और इज्जत बढ़ी है।
प्रधानमंत्री जी ने बिना भेदभाव के गरीबों को मकान,शौचालय, मुफ्त अनाज,मुफ्त गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड समेत बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा देश और खुद को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी को वोट देना जरूरी है।उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी की सरकार ने पंचायत स्तर पर भी विकास सुविधाओं का विस्तार किया है। ये विकास कार्य निर्बाध जारी रहे इसलिए क्षेत्र की जनता ने भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प ले लिया है। वहीं  लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने बरेली शहर विधानसभा के , वार्ड 33 और 65 में डॉ एम एल मौर्य  के निवास जोगी नवादा  से प्रारंभ होकर सुरेश शर्मा नगर पर जन सम्पर्क व जन सभा की।उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर वन मंत्री अरुण सक्सेना, गुलशन आनंद, पुष्पेंद्र शर्मा,अनिल सक्सेना ,अधिवक्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप, विष्णु अग्रवाल , प्रतेश पांडे,प्रेम शंकर राठौड़, लोकसभा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अभिषेक गुप्ता, सुधा बाला अग्रवाल, विवेक पटेल, सुखबीर सिंह गुर्जर, अवनीश कुमार, प्रमोद राठौड़, राजू, शोभाराम  कनौजिया, सुनील सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!