एक्सक्लूसिव ।।बसपा प्रमुख ने मंडल प्रभारी सहित जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

SHARE:

बरेली। मास्टर छोटे लाल का पर्चा खारिज होने के बाद बसपा प्रमुख के आदेश पर बरेली मंडल प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर एवं जिला अध्यक्ष राजीव कुमार को पार्टी से बाहर से रास्ता दिखा दिया गया है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब ने एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में बताया गया है कि ब्रह्मस्वरूप सागर एवं जिलाध्यक्ष राजीव कुमार को पार्टी में अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। दोनों को व्यवहार में सुधार लाने के लिए कहा गया पर उनमें कोई परिवर्तन नहीं आया, जिसके चलते दोनों को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

 

बसपा में उम्मीदवारों के पर्चे खारिज होने से बसपा में आया था भूचाल

बरेली में मास्टर छोटे लाल गंगवार और आंवला सीट से आबिद अली के नामांकन पर्चा खारिज होने की खबर से बसपा समर्थकों के दिल टूट गए थे । लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर आई कि आबिद के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया । इसके बाद तय हो गया था कि बसपा प्रमुख मायावती की नाराजगी किसी ना किसी पर भारी पड़ने वाली है। 24 घंटे से कम समय में बसपा प्रमुख ने दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन कर लिया था। बसपा जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब ने न्यूजवॉक्स से बातचीत में कहा कि दोनों नेताओं को बहन जी के आदेश पर निष्कासित कर दिया गया है।

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!