News Vox India
शहरस्वास्थ्य

 सीएचसी पर आयुष्मान भवः साप्ताहिक मेला का आयोजन 

आंवला। आंवला में लगे आरोग्य मेले में अर्बन प्राथ. स्वा. केन्द्र पर 20 पुरुष, 15 महिलाएं एवं 08 बच्चों सहित कुल 43 रोगियों को परीक्षण कर दवाइयों द्वारा उपचारित किया गया। 01 गर्भवती स्त्री को प्रसव पूर्व जांचे कराकर टीकाकरण भी किया गया। शिशुओं का टीकाकरण भी किया गया। 03 ज्वर से पीड़ित रोगियों की मलेरिया की जाँच कर दवा देकर उपचारित किया गया, 2 संदिग्ध क्षय रोगियों को जाँच कराकर उपचारित किया गया।

Advertisement

 

 

 

आयुष्मान भवः मेला के अंतर्गत 194 आभा आई. डी. का सृजन किया गया एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए और 41 आयुष्मान कार्ड बनाये गए। 11 रोगियों को पोषण एवं खान पान संबधी सलाह दी गयी एवं 07 लाभार्थियों को परिवार नियोजन एवं प्रजनन पथ संक्रमण ( RTI & STI ) से बचाव के लिए काउंसलिंग की गयी। उनमे से 07 लोगों ने परिवार नियोजन सम्बंधी सेवाओं का लाभ उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 32 रोगियों की जांच कर दवा देकर उपचारित किया गया।
आज के मेले में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ इंतजार हुसैन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव के अतिरिक्त फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार, किशन सिंह, अवशेष कुमार, वीरेंद्र नाथ चौधरी, डॉ देवेंद्र कुशवाहा, ए. एन. एम. रचना ऋषि, कुसुम दुबे, लैब टेक्नीशियन आकाश और राजेंद्र कुमार, छत्रपाल सिंह मौजूद रहे।

Related posts

रिश्तों की अनोखी कहानी :  संतान सुख के लिए महिला ने पति की कराई दूसरी शादी , खुद भी बाराती के रूप में शामिल हुई महिला ,

newsvoxindia

मदरसों पर मंत्री जी का बयान : मुसलमानों के बच्चे आईएएस ,आईपीएस बने डॉक्टर बने इसलिए हो रहा सर्वे  : धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

आज पितरों को लगाएं आंवले का भोग ,खुलेंगे धन आगमन के मार्ग -जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment