12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख,शादी की खुशियो पर लगा गृहण

SHARE:

मीरगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के गुगई गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 12बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। घटना गुरुवार दोपहर की है। गांव गुगई निवासी मुन्ना के खेत में अचानक धुंआ दिखाई पड़ा। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक भयंकर आग की लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।जिसके हाथ में जो लगा लेकर आग बुझाने में जुट गये।

 

 

 

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 24 बीघा में से 12बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने बताया कि क्षति का आकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

 

घर में चल रही थी शादी की तैयारिया
प्रधान पति मनोज कुमार सक्सेना ने बताया कि मुन्ना लाल के घर में बेटी की बरात तैयारिया चल रही थी।पता नही किस कारण आग लग गई।गेंहू की फसल जलने से भारी नुक्सान हुआ है। गुरूवार (आज) उसकी बारात आनी है। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी।उधर घर में हलवाई शादी के लिए खाना मिठाई बना रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि खेत में आग लग गई।बेटी की शादी की तैयारी धूमधाम से चल रही थी कि।आग लगने से शादी की खुशियो पर गृहण लग गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!