प्राचीन देव स्थान पर मामा महाराज मेले का आयोजन

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी। प्राचीन देव स्थान पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया।श्रृद्धालुओ ने प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना भी की।फतेहगंज पूर्वी में शनिवार को नेशनल हाईवे किनारे विधुत उपकेंद्र के पास स्थित मामा महाराज प्राचीन देव स्थान पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।मेला अध्यक्ष रमेश पाठक ने बताया कि मामा महाराज ब्रह्मदेव स्थान पर लगने वाला मेला प्राचीन समय से कई वर्षों पहले से लगता चला आ रहा है।
यह मेला चैत्र मास की पंचमी के दिन लगता है।वही मेले में आए श्रद्धालुओं ने मामा महाराज की धूप दीप नैवेद्य प्रसाद अर्पण कर पूजा अर्चना कर परिवार के लिए सुख शांति की कामना की।वही मेले में खाद्य व्यंजनों के साथ खिलौनों की दुकानें भी लगी।जहा मेले में आए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की।इस दौरान देव स्थान पर उपस्थित पुजारी ने भक्तों को टीका लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया। देर शाम तक मेले पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!